सुपरसिक्स मुकाबलों में झुंझनू और भिवानी बना विजेता

  • प्रथम अंडर-14 आॅल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का 12वां दिन 

Sirsa, Sunil Verma: शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे प्रथम अंडर-14 आॅल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट के 12वें दिन बुधवार को सुपर सिक्स मुकाबलों में पहला मैच शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी बी टीम व झुंझनू के मध्य खेला गया, जिसमें झुंझनू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। झुंझनू की टीम 30 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए, जिसमें टीम के खिलाड़ी यश ने 48 बॉल में चार चौकों की मदद से 43 रन व पंकज ने 39 बॉल में तीन चौकों की मदद से 36 रन बनाए।
वहीं शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी बी टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए जसमीत ने 6 ओवर में 19 रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट किया। वहीं विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी बी टीम 25 ओवर में 80 रन बनाकर आॅलआउट हो गई, जिसमें सुखविन्द्र ने 28 बॉल में 16 रन बनाए। वहीं झुंझनू की ओर से रोहित ने 6 ओवर में एक मैडन ओवर डालते हुए 10 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच मीत अकादमी श्री गुरुसर मोडिया व भिवानी के मध्य खेला गया।
भिवानी की पूरी टीम 39.1 ओवर में 247 रन बनाकर आॅलआउट हो गई, जिसमें गिब्स ने 71 बॉल में 1 सिक्स, 19 चौके लगाते हुए 89 रन बनाए। वहीं उज्ज्वल ने 23 बॉल में 29 रन बनाए। मीत अकादमी श्री गुरुसर मोडिया की ओर से साहिल ने 8 ओवर में दो मैडन ओवर डालते हुए 26 रन देकर तीन विकेट लिये। वहीं सन्नी ने 8 ओवर में 40 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीत अकादमी की टीम 210 रन बनाकर आॅलआउट हो गई, जिसमें दिनेश ने 67 बॉल में 115 रन बनाए, जिसमें 11 सिक्स व 9 चौके शामिल हैं। भिवानी की ओर से जोगिन्द्र, संगीत और मनजीत ने दो-दो विकट झटके। इस मौके पर शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के स्पोर्ट्स इंचार्ज चरणजीत इन्सां, बीसीसीआई के लेवल वन कोच लखविन्द्र सिंह, कोच अभिजीत शर्मा, राहुल शर्मा, जसकरण इन्सां, बृजभूषण शर्मा, कुलदीप, अजमेर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।