जेटली का हाल जानने आडवाणी पहुंचे एम्स

Advani reached AIIMS to know Jaitley's condition
  • जेटली की हालत नाजूक

नई दिल्ली (एजेंसी)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अरुण जेटली की सेहत का हालचाल जानने पार्टी के वरिष्ठतम नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विग्यान संस्थान (एम्स) पहुंचे। जेटली को अस्वस्थ होने पर नौ अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है। सामाजिक कल्याण मंत्री थावरचंद गहलोत के अलावा भी कई अन्य नेता जेटली का हाल जानने एम्स पहुंचे। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद शनिवार को जेटली का कुशलक्षेम जानने एम्स गए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई अन्य केंद्रीय मंत्री भी पिछले दिनों जेटली का हाल जानने एम्स गए थे। एम्स सूत्रों के अनुसार जेटली पहले वेंटिलेटर पर थे लेकिन स्वास्थ्य और खराब होने पर उन्हें अब कार्डियो न्यूरो केंद्र में एक्सट्राकॉर्पोरियल मेम्ब्रेन आक्सीजेशन (ईसीएमओ) और इंट्रा.एंओर्टिक बैलून पंप (आईएबीपी) सपार्ट पर रखा गया है। जेटली मधुमेह से भी पीड़ित हैं और उनका गुर्दा प्रत्यारोपण भी पिछले साल 14 मई को एम्स में ही हुआ था। सितंबर 2014 में वजन बढ़ने की वजह से जेटली ने बैरिएट्रिक शल्य चिकित्सा भी कराई थी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।