पंजाब तथा हरियाणा में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार

Chance of rain in some places in Punjab and Haryana
  •  दिल्ली में बारिश से मौसम सुहाना

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)।  पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले चौबीस घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर बारिश होने तथा कल से अगले दो दिन अनेक स्थानों पर बारिश के आसार हैं ।मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में अगले तीन दिन बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है तथा चार सितंबर को हरियाणा में कहीं कहीं भारी बारिश के आसार हैं । पिछले चौबीस घंटों में फरीदकोट में छह मिमी तथा आदमपुर में छींटे पड़े।

  • क्षेत्र में पिछले चार -पांच दिन से दिन में चिलचिलाती धूप और उमस ने बेहाल कर दिया है

वहीं दिल्ली एनसीआर में कई दिनों से उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे लोगों को शनिवार दोपहर बारिश से राहत मिली है। दिल्ली में एक घंटे तक लगातार हुयी बारिश से कई इलाकों में जलभराव और भारी जाम की स्थिति बन गयी और लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए भारी जाम का सामना करना पड़ा। चंडीगढ़ ,करनाल ,रोहतक ,अमृतसर , हलवारा का न्यूनतम पारा क्रमश: 27 डिग्री , अंबाला ,हिसार ,लुधियाना ,पठानकोट ,बठिंडा ,फरीदकोट का पारा क्रमश: 26 डिग्री, पटियाला का पारा 38 डिग्री ,दिल्ली 29 डिग्री , श्रीनगर 18 डिग्री, जम्मू में एक मिमी वर्षा तथा पारा 25 डिग्री रहा। हिमाचल प्रदेश में कहीं बारिश नहीं हुई।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।