पानीपत: फौजी बनकर लूटे 1 लाख 61 हजार रुपये, जानें क्या है मामला

पानीपत… (सन्नी कथूरिया)। पैसा कमाने के लिए लोग नए नए तरीके अपनाते हैं। भोले भाले लोगों को झांसा देकर पैसा ऐंठने का सिलसिला लगातार जारी है। वही हरियाणा के पानीपत शहर के सनौली रोड निवासी एक ड्राइवर के साथ साइबर ठगी हो गई। ठग ने सोशल मीडिया पर कार बेचने का विज्ञापन डाला। जिस पर नंबर कॉल की तो ठग ने खुद को फौजी बताया। इसके बाद ठग ने कार का सौदा करते हुए ड्राइवर से 1 लाख 61 हजार रुपए हड़प लिए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। किला थाना पुलिस को दी शिकायत में सुल्तान सिंह ने बताया कि वह वार्ड 11 सनौली रोड का रहने वाला है। वह पेशे से ड्राइवर है।

उसने सोशल मीडिया पर एक गाड़ी का विज्ञापन देखा था। जिस पर दिए नंबर पर उसने कॉल की। कॉल रिसिव करने वाले अपना नाम राजेश चौहान बताया। साथ ही बताया कि वह आर्मी में तैनात है। फिलहाल उसकी ड्यटी जसलमेर थी। अब उसका ट्रांसफर जम्मू-कश्मीर हो गया है। इसलिए वह अपनी गाड़ी बेच रहा है। ठग ने गाड़ी के 1 लाख 65 हजार रुपए मांग थे। जिसका सौदा 1 लाख 35 हजार रुपए में हो गया। विश्वास जीतने के लिए ठग ने आर्मी से जुड़े कुछ दस्तावेज भी भेजे। जिसमें आई-कार्ड, कैंटीन कार्ड, आधार कार्ड आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े: सुरेश रैना ने क्रिकेट को कहा अलविदा

सुल्तान को पूरी तरह अपने ऊपर विश्वास बनवाने के बाद आरोपी ने एंडवास के तौर पर 9100 रुपए एक खाते में डलवा लिए। इसके बाद उसने फुल एंड फाइनल पेमेंट मांगी। सुल्तान ने1 लाख 35= पेमेंट वह भी भेज दी। इसके बाद ठग ने फोन किया और कहा कि 6 बजे के बाद रुपए जमा करवाए हैं। आर्मी में एक-एक सैंकेंड की कीमत होती है। अब तुम्हें जुमार्ना भी देना होगा। ठग ने 26हजार रुपए जुमार्ने के नाम के भी वसूल कर लिए। इस तरह ठग ने सुल्तान से 1 लाख 61 हजार रुपए ऐंठ लिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।