पाकिस्तान में हथगोला फेंकने से 1 व्यक्ति की मौत, चार घायल

Hand Grenade

इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में सोमवार देर रात एक दुकान पर हुए हथगोले से किए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। बलूचिस्तान स्वास्थ्य विभाग के मीडिया समन्वयक वसीम बेग ने यहां जारी एक बयान में कहा कि घायलों को शहर के सिविल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है, उनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। इस बीच प्रांत के खुफिया सूत्रों ने मीडिया को नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दुकान पर 14 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस के लिए राष्ट्रीय ध्वज और उत्सव के सामान बेचा जा रहा था।

क्या है मामला

सूत्रों ने बताया कि शहर में पिछले दो दिनों में राष्ट्रीय ध्वज बेचने वालों पर यह दूसरा हमला है। इससे पहले रविवार की रात स्टॉल लगाकर झंडे बेच रहे एक व्यक्ति को अज्ञात आतंकवादी ने हथगोला फेंक कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। किसी भी समूह ने अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन प्रांत के अलगाववादी समूह पहले भी इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाए गए हैं और हाल के हमलों के लिए भी उन्हें जिम्मेदार माना जा रहा है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।