शिविर में 103 यूनिट रक्त संग्रहित

जिला स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित

टिब्बी (सच कहूँ न्यूज)। टिब्बी में उपखण्ड प्रशासन की ओर से हनुमानगढ़ जिला स्थापना दिवस पर सोमवार को जिला कलक्टर के निदेर्शानुसार हनुमानगढ़ जिला स्थापना दिवस मनाया हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। सवर्प्रथम प्रात: 7 बजे कायार्लय के समस्त कामिर्कों द्वारा श्रमदान कर उपखण्ड परिसर व तहसील परिसर की सफाई की गयी तथा पौधारोपण किया गया। तहसील परिसर टिब्बी में रक्त महादान शिविर आयोजित किया गया है।

तहसीलदार (राजस्व) टिब्बी हरीश कुमार टाक द्वारा बताया गया कि मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी टिब्बी मांगीलाल सुथार, तहसीलदार हरीश कुमार टाक, नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि कुलवंत सुथार, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार छिम्पा, नायब तहसीलदार टिब्बी विनोद कड़वासरा, नायब तहसीलदार तलवाड़ा झील रणवीर, तहसील टिब्बी के तहसील राजस्व लेखाकार, समस्त भू अभिलेख निरीक्षक, राजस्व पटवारी, राजस्व मंत्रालयिक कमर्चारी उपस्थित रहे। शिविर में कुल 103 युनिट रक्त संग्रहित हुआ।

रक्तदान महादान

उपखण्ड अधिकारी टिब्बी, तहसीलदार टिब्बी द्वारा समस्त रक्त दाताओं को प्रंशसा पत्र देकर भविष्य में रक्त दान हेतु प्रेरित किया। शिविर के दौरान पधारे हुए आगन्तुकों द्वारा लगाये गये शिविर की भरपूर प्रशंसा की गयी एवं सभी रक्तदान दाताओं को रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यो में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी को जीवन दान दे सकता है। हमें ख़ुद भी रक्तदान करना चाहिए और अन्य लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित करना चाहिए। साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पौधारोपण करने पर बल दिया।

पौधारोपण से धरती हरी भरी बनती है। हर व्यक्ति को पौधारोपण कर इसकी समुचित देखभाल की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। महात्मा गांधी स्मृति राजकीय ब्लड बैंक हनुमानगढ़ टाउन द्वारा रक्त संग्रहण किया गया तथा उपखण्ड प्रशासन टिब्बी को प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसडीएम मांगीलाल एवं तहसीलदार हरीश टाक द्वारा समस्त संघ संस्थाओं द्वारा इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम करने की अपील की गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।