चिंताजनक: राजस्थान में कोरोना के नए वेरिएंट कप्पा से संक्रमित 11 मरीज मिले

Influenza Virus

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के नए वेरिएंट कप्पा से संक्रमित 11 मरीज मिले हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मंगलवार देर रात यह जानकारी देते हुए बताया कि 11 मरीजों में अलवर और जयपुर में चार-चार, बाड़मेर में दो और भीलवाड़ा में एक मरीज सामने आया हैं। उन्होंने बताया कि लिए गये नमूनों नौ की रिपोर्ट दिल्ली स्थित आईजीआईबी लेब से एवं दो की रिपोर्ट एसएमस स्थित जिनोम सीक्वेंसिंग से मशीन से प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि हालांकि कप्पा डेल्टा वैरीएंट के मुकाबले मध्यम तरीके का है। उन्होंने आमजन से अभी भी पूर्ण अनुशासन के साथ कोरोना एप्रोप्रियेट बिहेवियर अपनाने की आवश्यकता प्रतिपादित की है।

कोरोना अपडेट राज्य

केरल: इस दौरान सक्रिय मामले 3749 घटकर 111578 हो गये हैं तथा 11447 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2946870 हो गयी है जबकि 124 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 14810 हो गयी है।
कर्नाटक : कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 624 कम होकर 34257 रह गए हैं। वहीं 48 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 35947 हो गया है। राज्य में अब तक 2804396 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तमिलनाडु : सक्रिय मामलों की संख्या 601 घटकर 31218 रह गयी है तथा 48 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 33502 हो गयी है। वहीं 2459223 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
आंध्र प्रदेश : सक्रिय मामले 26710 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1887236 हो गयी है जबकि 13042 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
पश्चिम बंगाल : कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 340 घटकर 14191 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 17944 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1481742 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना : सक्रिय मामले 84 घटकर 10064 हो गये हैं, जबकि अब तक 3738 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 619344 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
छत्तीसगढ़ : कोरोना के सक्रिय मामले 367 घटकर 4150 हो गये हैं। वहीं 980933 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13482 है।
पंजाब : सक्रिय मामले 67 घटकर 1427 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 580195 हो गयी है जबकि 16199 मरीजों की जान जा चुकी है।
गुजरात : सक्रिय मामले 82 घटकर 719 रह गये हैं तथा अब तक 10074 लोगों की मौत हुई है, वहीं 813512 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।