तुर्की में नौका डूबने से 11 लोगों की मौत

Turkish boat

आठ को बचाया गया ( Turkish boat )

अंकारा। तुर्की में शरणार्थियों को लेकर जा रही एक ( Turkish boat )  नौका के शनिवार को समुद्र में डूब जाने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और आठ लागों को बचा लिया गया। एनाडोलु समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार 11 मृतकों में आठ बच्चे शामिल है। तुर्की में इजमीर प्रांत के सेसमे शहर के समीप एजियन समुद्र में यह हादसा हुआ। युद्ध और उत्पीड़न से बचकर यूरोप जाने के दौरान शरणार्थियों के लिए तुर्की एक प्रमुख ठहराव स्थल है। तुर्की अब तक 36 लाख शरणार्थियों को शरण भी दे चुका है।

वर्ष 2016 में यूरोपीय संघ और तुर्की के एक समझौते खत्म होने के बाद हाल के महीनों में तुर्की के जरिये शरणार्थियों की युरोप जाने की यात्राओं में काफी वृद्धि हुई है। समझौते के अनुसार तुर्की ने वित्तीय सहायता के बदले शरणार्थियों को यूरोप पहुंचने से राकने संबंधी वादा किया था।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।