ब्राज़ील में पिछले 24 घंटों में कोरोना से रिकॉर्ड 1179 मौतें

Coronavirus

रियो द जेनेरो। दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के प्रकोप से रिकॉर्ड 1179 मरीजों की मौत के बाद देश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17,971 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में घातक कोरोना वायरस के 17,408 नए मामले भी दर्ज किये गए है जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की तादाद बढ़कर 271,628 हो गयी है। इससे पहले 12 मई को देश में कोरोना से सर्वाधिक 881 लोगों की मौत हुयी थी। गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के प्रकोप को देखते हुए 11 मार्च को ही इसे वैश्विक महामारी घोषित कर दिया था तथा इस वायरस के कारण विश्व में अबतक 316,000 लोगों की जान जा चुकी है और करीब 47 लाख लोग संक्रमित हुए है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।