फरीदकोट में 12 करोना पॉजिटिव केस सामने आए

Corona

मरीजों की कुल संख्या हुई 211, स्वस्थ हुए 151 

(Corona in Faridkot)

फरीदकोट (सच कहूँ न्यूज)। सिविल सर्जन डॉ. रजिन्दर कुमार ने बताया कि जिले में सोमवार को आए नतीजों मे से 12 नए करोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इस तरह जिले में अब तक कुल मरीजों की संख्या 211 हो गई है, जिनमें से 151 लोग तंदरुस्त हो चुके हैं। जिले में अब करोना एक्टिव मामलों की संख्या 60 हो गई है। सिविल सर्जन ने बताया कि आज तक 12825 कोरोना के सैंपल लिए गए, जिनमें से 73 पेडिग केस हैं । आज आए 12 मामलों में से 8 केस बरगाड़ी कस्बा के हैं, 2 केस कोटकपूरा, 1 मेडिकल कालेज और एक एनआरआई व्यक्ति है।

उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आए व्यक्तियों को इलाज के लिए आइसोलेशन वार्डों में भर्ती करवाया गया है। डॉ. रजिन्दर कुमार ने बताया कि जिले में इस समय 3 माईक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जिनमें एक बाला जी कालोनी गली नंबर 2 फरीदकोट, दूसरा धन्ना बस्ती कोटकपूरा और तीसरा नजदीक धर्मशाला बरगाड़ी में बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में 5 फ्लू कार्नर बनाए गए हैं जो कि कोटकपूरा, जैतो, बाजाखाना, सादिक और फरीदकोट में स्थित हैं। उन्होंने बताया कि इसके इलावा एक फ्लू कार्नर गुरु गोबिन्द सिंह मेडिकल कालेज में भी स्थापित किया गया है।

उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों को फ्लू के लक्षण न भी होने अगर वह कोरोना का शक दूर करना चाहते हैं तो वह नजदीक के फ्लू कार्नर और सैंपल दे सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह सेहत विभाग की हिदायतें की पालना करे। सामाजिक दूरी बना कर रखने, मास्क पहनने और समय समय पर हाथ धोने और भीड़ वाले स्थानो पर न जाए, आधार जरूरत से घर से बाहर न निकलने।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।