कैथल के स्कूल में 12 छात्र मिले कोरोना संक्रमित

Corona XE Variant

कैथल (सच कहूँ न्यूज)। खंड के गांव खरकां के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को फिर 12 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब कुल कोरोना संक्रमित विद्यार्थियों की संख्या 35 पहुंच गई है। वहीं इस विद्यालय में पांच अध्यापक भी एक दिन पहले पॉजिटिव मिले थे। शिक्षा विभाग ने इस स्कूल को दस दिनों के लिए बंद कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गांव में सैंपलिंग की जा रही है। जिस तरह एक ही स्कूल के इतने बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यदि सभी स्कूलों के बच्चों की जांच की जाए तो काफी बड़ा आंकड़ा सामने आएगा। संक्रमित मिले बच्चों को क्वारंटाइन कर दिया है।

जिले में सोमवार को कुल 22 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा चार हजार 75 तक पहुंच गया है। तीन हजार 901 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। 55 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हुई है। एसएमओ गुहला प्रीति ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है। अस्पताल में सभी सुविधाओं से सुसज्जित कोरोना वार्ड होने के साथ-साथ वह सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनकी बदौलत कोरोना पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन भरपूर मात्रा में मौजूद है। इसके अतिरिक्त कोरोना की जांच के लिए भी उचित व्यवस्था है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।