जिला में 120 कोरोना संक्रमित मिले, 72 लोग हुए स्वस्थ

Corona XE Variant

8596 लोग अब तक हो चुके स्वस्थ (Corona in Sirsa)

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिला में कोरोना का कहर लगातार जारी है। जिला में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 120 मामलेसामने आए है। वहीं 72 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जिला में कोरोना का रिकवरी रेट लगातार घटता जा रहा है। कोरोना का रिकवरी रेट घटकर 90.05 प्रतिशत पर पहुंच गया है। डिप्टी सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण ने बताया कि जिला में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 120 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सरसा शहर से 55, डबवाली से 24, ऐलनाबाद से आठ, कालांवाली से सात, ओढां से दो, नाथुसरी चौपटा से छह, माधोसिंघाना से एक, रानियां से सात, चौटाला से पांच व बडागुढ़ा से पांच केस शामिल है।

 जिला में अब तक कोरोना से 125 लोगों की मौत हो चुकी है

  • अब तक जिलाभर से 282396 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।
  • जिनमें से 9545 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
  • 8596 लोग अब तक जिला में स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1116 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
  • जिला में 824 एक्टिव केस है।
  • जिला में अब तक कोरोना से 125 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • जिला में कोरोना से ठीक होने की रिकवरी रेट घटकर 90.05 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

सीडीएलयू में मिले दो कोरोना संक्रमित, शैक्षणिक गतिविधियां बंद

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। चौधरी देवीलाल विश्विद्यालय में दो कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से विश्वचिद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों को इस सप्ताह के लिए बंद कर दिया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने बताया कि विश्वविद्यालय में कोरोना प्रोटोकॉल को अपनाते हुए सेनेटिटेशन करवाया दिया है। इसके अलावा विश्वविद्यालय के हॉस्टल खाली करवा दिए है और छात्रों को घर भेज दिया है।

इस सप्ताह कक्षाएं नहीं लगाई जाएंगी

गौरतलब है की इससे पहले भी कुछ दिन पूर्व विश्वविद्यालय में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद तीन दिन तक विश्वविद्यालय को बंद करवा दिया था। कुलपति ने बताया कि कोरोना के दो संक्रमित मिलने के बाद विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है। इस सप्ताह कक्षाएं नहीं लगाई जाएंगी।

  • जिस तरह से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है
  • उससे हो सकता है की कक्षाएं न लगे, इसके अलावा कुछ प्रक्टिकल्स को भी पोस्टफोन कर दिया है।
  • विश्वविद्यालय को हम बंद नहीं करेंगे।
  • विश्वविद्यालय में कार्य चलता रहेगा।
  • कक्षाएं सस्पेंड कर दी गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।