12वां ‘याद-ए-मुर्शिद नि:शुल्क विकलांगता निवारण शिविर 18 को

Mastana-Ji-Maharaj

(सच कहूँ/सुशील कुमार)। सरसा। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज की पावन स्मृति में 18 अप्रैल रविवार को 12वां याद-ए-मुर्शिद विकलांगता निवारण शिविर आयोजित किया जाएगा। शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सरसा में आयोजित होने वाले शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की नि:शुल्क जांच के साथ-साथ चयनित मरीजों का एक्स-रे, आॅप्रेशन, दवाइयां और कैलीपर आदि भी फ्री दिए जाएंगे। डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन ने यह जानकारी दी।

कैंप के बारे में अधिक जानकारी के लिए 01666-260222, 97288-60222 पर संपर्क कर सकते हैं। गौरतलब है कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की रहमत से 2008 से लेकर हर वर्ष 18 अप्रैल को यह शिविर आयोजित किया जाता है। चयनित मरीजों के आॅप्रेशन शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के अत्याधुनिक आॅप्रेशन थियेटरों में किए जाते हैं। अब तक हजारों दिव्यांगों के लिए ये शिविर वरदान साबित हुए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।