भारी मात्रा में हथियार-गोलाबारूद बरामद
Chhattisgarh Naxalites Encounter: गरियाबंद (एजेंसी)। छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा के पास गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में ओडिशा स्टेट कमेटी के प्रमुख चलपति समेत 16 नक्सली मारे गए। ओडिशा पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए गए।
मौके पर तलाशी अभियान चलाया गया। ओडिशा स्टेट कमेटी के प्रमुख चलपति के मारे जाने से नक्सली आंदोलन को बड़ा झटका लगा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ने इसे जवानों की बड़ी कामयाबी बताया और कहा नक्सल मुक्त देश की दिशा में ये बड़ा कदम है। Chhattisgarh Naxalites News
पुलिस के अनुसार 20 जनवरी की सुबह से सुरक्षा बलों ने कुल्हाड़ी घाट रिजर्व फॉरेस्ट में नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया। इस ऑपरेशन में ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस की 10 टीमें शामिल रहीं। जिनमें विशेष अभियान समूह (एसओजी) की तीन, छत्तीसगढ़ पुलिस की दो और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की पांच टीमें शामिल थीं।
सभी के शव बरामद
अभियान की शुरुआत के कुछ ही समय बाद नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे सुरक्षा बलों ने इलाके में तेजी से घेराबंदी की। कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में 1000 जवानों ने 60 नक्सलियों को घेर लिया। मामला मैनपुर थाना इलाके का है। इस दौरान जवानों ने 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया और सभी के शव बरामद कर लिए। इनमें कई हार्डकोर नक्सली शामिल हैं। कहा जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
‘‘नक्सलमुक्त भारत बनाने के उनके अभियान में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। देश में नक्सलवाद अपनी आखिरी सांसे गिन रहा है। हमारा अटूट संकल्प है – नक्सल मुक्त भारत, और यह सफलता उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’ Chhattisgarh Naxalites News
-अमित शाह, केन्द्रीय गृह मंत्री
Railway Recruitment: रेलवे ग्रुप डी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी