170 डेरा श्रद्धालुओं ने लगवाया कोरोना वैक्सीन टीका

vaccination

डेरा सच्चा सौदा सरसा की शाखा शाह सतनाम जी अमनपुरा धाम मानसा में लगाया कैंप

  • कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए हम सभी जरूर करवाएं टीकाकरण: डॉ. रॉय

सच कहूँ/जगविन्दर सिद्धू
मानसा। डेरा सच्चा सौदा सरसा की शाखा शाह सतनाम जी अमनपुरा धाम मानसा में समूह प्रबंधक समिति के सहयोग से पंजाब सरकार की हिदायतों अनुसार सेहत विभाग मानसा की ओर से रविवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। प्राप्त हुई जानकारी अनुसार आज इस कैंप दौरान 130 डेरा श्रद्धालुओं को टीका लगाया गया, जिनमें 90 व्यक्तियों ने पहली डोज और 40 व्यक्तियों ने दूसरी डोज टिके की लगवाई। बीते दिन एक और कैंप में 40 श्रद्धालुओं को टीका लगाया गया, जिनमें 30 व्यक्तियों ने पहली डोज और 10 व्यक्तियों ने दूसरी डोज टीक की लगवाई। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी लगभग सैंकड़ों डेरा श्रद्धालुओं ने पिछले कैंपों के दौरान कोविड का टीका लगवा चुके हैं।

इस मौके पर विशेष तौर पहुंचे मानसा सिवल अस्पताल के एमएमओ हरचंद सिंह और अन्य डॉक्टर आधिकारी की ओर से कैंप का जायजा लिया गया और डेरा श्रद्धालुओं की हौसला अफजायी की। उन्होंने कहा कि उनको पूरी उम्मीद है कि कोरोना की इस भयानक बीमारी से हमें जल्दी निजात मिलेगी। उन्होंने जानकारी देते बताया कि मानसा जिले में अब तक हजारों ही व्यक्ति ने टीका लगवा चुके हैं। जिनको अभी तक कोई भी दिक्कत परेशानी महसूस नहीं हुई। उनकी तरफ से सच्चा सौदा की प्रशासनिक समिति का विशेष तौर पर धन्यवाद किया गया। उन्होंने कहा कि मानसा जिले में ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब में पूरे भारत में कोरोना वायरस ने बहुत भयानक रूप ले लिया है। इसको मुख्य रखते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना के टीके से डरने की जरूरत नहीं है।

हजारों लाखों लोगों को यह टीका लग चुका है और इसका सेहत पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता। उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक कोरोना का टीका लगवाएं, जिससे इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके और इससे निजात पाई जा सके। सीनियर मैडीकल अधिकारी डॉ. रणजीत सिंह राय कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए वैक्सीनेशन करवाना बहुत जरूरी है। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इसके कोई गंभीर बुरे प्रभाव सामने नहीं आए। उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर आने से पहले पहले हम सभी को टीकाकरण जरूर करवा लेना चाहिए ताकि हम इस बार कोरोना को हरा सकें।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन के साथ-साथ दूसरी सावधानियों की पालना करनी भी यकीनी बनाई जाये। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति मुँह को मास्क के साथ ढँक कर रखे, उचित सामाजिक दूरी के सिद्धांत की पालना की जाये और अपने हाथों को साबुन पानी या सैनेटाईजर के साथ समय-समय साफ किया जाये। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के साथ-साथ सैप्लिंग भी बहुत जरूरी है। कोविड -19 के लक्षण सामने आने पर जल्द से जल्द जांच करवाई जाये, जिससे समय पर इलाज से कीमती जिंदगीयों को बचाया जा सके।

डेरा श्रद्धालुओं ने प्रशासन को हर संभव मदद देने का दिलाया भरोसा

45 मैंबर सिंगारा इन्सां और 25 मैंबर बिन्दर इन्सां ने प्रशासन का धन्यवाद किया और लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक कोरोना का टीका लगवाएं, जिससे इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके और इससे निजात पाई जा सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जिला प्रशासन जिस तरह कहेगा कि वह मदद के लिए तैयार हैं। इस मौके पर विशेष यह देखने में आया कि कोविड-19 की पंजाब सरकार की ओर से दी गई हिदायतों की समूह डेरा श्रद्धालू ने पालना की। इस मौके एमएमओ हरचंद सिंह, सीनियर मैडीकल डॉ. रणजीत सिंह राय, 45 मैंबर यूथ शिंगारा इन्सां, 25 मैंबर बिन्दर इन्सां, 25 मैंबर जसवीर इन्सां, खूनदान समिति के सेवक शेखर इन्सां और शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।