हवाना के होटल में विस्फोट से 18 लोगों की मौत

Hotel Explosion in Havana

हवाना। क्यूबा के हवाना शहर में एक पांच सितारा होटल में हुए शक्तिशाली विस्फोट कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी हैं। क्यूबा के स्वास्थ्य मंत्रालय की अस्पताल सेवाओं के प्रमुख जूलियो गुएरा ने एक संवाददाता सम्मेलन में विस्फोट में 18 लोगों के मारे जाने और 50 से अधिक लोगों के घायल की पुष्टि की हैं। इससे पहले की रिपोर्टो में आठ लोगों के मारे जाने और 30 लोगों अस्पताल में भर्ती होने की बात कही गई थी।

क्यूबा के राष्ट्रपति कार्यालय ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, “प्रांत के स्वास्थ्य निदेशक एमिलियो डेलगाडो इज़नागा ने पुष्टि की है कि हवाना में स्वास्थ्य प्रणाली पूरी तरह से सक्रिय है।” उन्होंने कहा, “कई लोग रक्तदान की पेशकश कर रहे हैं।” राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार शुक्रवार सुबह साराटोगा होटल में हुए विस्फोट गैस रिसाव के कारण हुआ है। राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा ट्वीटर पर जारी फोटो के अनुसार विस्फोट के बाद क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज़-कैनेल घटना स्थल और हवाना के एक स्थानीय अस्पताल का दौरा किया जहां कई घायलों का इलाज किया जा रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।