आंधी-तूफान से हुए हादसों में 18 की मौत

18 killed in hurricanes caused by storm

20 से ज्यादा जख्मी; 3 दिन खतरा बना रहेगा

गुरुवार देर रात आंधी-तूफान से 9 जिलों में हादसे हुए

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गुरुवार रात आंधी-तूफान से हुए अलग-अलग हादसों में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग (18 killed in hurricanes caused by storm) जख्मी हैं। मैनपुरी में सबसे अधिक छह लोगों की जानें गईं। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि आंधी का खतरा अभी टला नहीं है। अगले दो से तीन दिनों तक परेशानी बनी रहेगी। लोगों को आंधी चलने के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

बीती रात प्रदेश के मैनपुरी, एटा, कासगंज, मुरादाबाद, महोबा, हमीरपुर, फर्रुखाबाद, बदायूं में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। कई (18 killed in hurricanes caused by storm) जिलों में ओले भी गिरे। मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ने पीड़ित परिवारों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया। वहीं, राहत आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है।

ज्यादातर मौतें बिजली गिरने से हुईं

मैनपुरी में सबसे अधिक 6, एटा और कासगंज में 3-3 और मुरादाबाद, महोबा, हमीरपुर, फर्रुखाबाद, बदायूं और फर्रुखाबाद में 1-1 लोगों की मौत हुई है। इनमें से ज्यादातर मौतें बिजली गिरने और आंधी के दौरान पेड़ गिरने की वजह से हुईं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।