हरियाणा में इस साल नवम्बर तक 19.03 टन मादक पदार्थ बरामद

DGP Prashant Kumar Agarwal sachkahoon

पंचकूला (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा को नशा मुक्त बनाने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप पुलिस ने इस वर्ष नवम्बर तक नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए लगभग 19.03 टन मादक पदार्थ की बरामदगी की है।

राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार अग्रवाल ने बुधवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवधि में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 2361 मामले दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 के पहले 11 महीनों के दौरान हेरोइन, चरस, सुल्फा, स्मैक, अफीम, चूरा और डोडा पोस्त, गांजा सहित 19036 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किए जा चुके हैं।

इनमें 271 किलोग्राम अफीम, 140 किलोग्राम से अधिक चरस और सुल्फा, 6931 किलोग्राम चूरा और डोडा पोस्त, 8.218 किलो स्मैक, 11666 किलोग्राम गांजा और 16.882 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। अग्रवाल के अनुसार इस दौरान मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत सिरसा में 397, गुरुग्राम 204, फतेहाबाद 186, करनाल 173, रोहतक 144, हिसार 130 और कुरुक्षेत्र में 113 मामले दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की चल-अचल संपत्तियां जब्त करने की भी कार्रवाई जारी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।