फिर डराने लगा कोरोना; एक दिन में 2 लाख 47 हजार 417 नए केस

Coronavirus

नई दिल्ली। कोरोना महामारी एक बार फिर नियंत्रण से बाहर होती दिख रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में दो लाख 47 हजार 417 नए कोविड मामले सामने आए और 84825 लोगों ने कोविड को मात दी है। देश में ओमिक्रॉन के कुल 5488 मामले, 2162 स्वस्थ हुए। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण बढ़कर 154.61 करोड़ से अधिक टीके पहुंच गया है। बता दें कि 26 मई के बाद कोरोना संक्रमण के केस पहली दफा 2 लाख के पार हुए हैं। ये आंकड़े विशेषज्ञों की आशंका को पुख्ता करते दिख रहे हैं, जिसमें रोजाना 4 से 8 लाख केस सामने आने की बात कही गई थी। विशेषज्ञों के अनुसार इस महीने के अंत या फरवरी में कोरोना की तीसरी लहर पीक पर पहुंच सकती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।