कोहरा बना काल, 20 वाहन टकराए, दो की मौत

Fog
Fog

हादसे में दर्जन भर लोग घायल

रेवाड़ी (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर भारत में दिन-ब-दिन बढ़ती सर्दी अब कहर भरपा रही है। एक ओर लुढ़कता पारा मुश्किलें बढ़ा रहा है। वहीं घना कोहरा (Fog) सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है। हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में आए दिन वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं। शनिवार अलसुबह कोहरे के कारण दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित बावल के साबन चौक पर एक-एक करके 20 वाहन टकरा गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दर्जन भर लोग घायल हो गए।

बावल के साबन चौक पर हुआ हादसा  | Fog

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बावल में साबन चौक पर घने कोहरे के चलते प्राइवेट बस, ट्रक, कार और पिकअप गाड़ी टकरा गई। इसके बाद दृश्यता कम होने के चलते एक-एक करके 20 से ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में एक पिकअप बीचों-बीच पलट गई। उसमें लदी फ्रूट की पेटियां सड़क पर बिखर गई। वाहनों के भिड़ने की खबर मिलते ही बावल, कोसली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। पुलिसकर्मियों ने सड़क किनारे टॉर्च आदि रोशन करके अलर्ट किया। घायलों को वाहनों से बाहर निकाला गया और बावल के सामुदिक केन्द्र पहुंचाया गया। यहां दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

  • घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती करवाया
  • हादसे की वजह से हाईवे पर जाम लग गया।
  • बड़ी संख्या में वाहन जाम में फंस गए।
  • पुलिस ने आनन-फानन में क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया

राजमार्ग पर ये बरतें सावधानियां

  • राजमार्ग पर वाहन चलाते समय बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिए।
  • डिवाइडर के नजदीक ही वाहन चलाएं।
  • आगे चल रहे वाहन से एक निश्चित दूरी बनाए रखें।
  • वाहन की गति कम ही रखें।
  • समय-समय पर हॉर्न का इस्तेमाल करें
  • राजमार्ग पर मवेशियों का भी विशेष ध्यान रखें।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।