2020 : हरियाणा की सड़कों पर रोजाना हुए 26 हादसे, 13 लोगों ने गंवाई जान

road accident

2019 के मुकाबले 13.82 फीसदी की कमी, मुत्यु दर में भी 11 फीसदी कमी

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। हरियाणा में साल 2020 में न केवल सड़क हादसों में कमी आई बल्कि दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या भी कम हुई। राज्य में विगत वर्ष 9431 सड़क दुर्घटनाएं हुई, जो वर्ष 2019 में दर्ज हादसों की तुलना में 13.82 प्रतिशत कम हैं। जहां 2019 में प्रतिदिन लगभग 30 सड़क हादसे रिपोर्ट हुए। वहीं पिछले साल यह आंकडा 26 रहा। इसी प्रकार, सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या में भी 10.87 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई जबकि घायलों की संख्या में भी 18.19 प्रतिशत की प्रभावशाली गिरावट देखी गई।

हालांकि हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव का मानना है कि सड़क एवं यातायात सुरक्षा के बारे में निरंतर जागरूकता और कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन ने भी सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में योगदान दिया। पुलिस विभाग द्वारा आंकड़ों के अनुसार 2020 में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या 1513 की गिरावट के साथ 9431 देखी गई, जबकि 2019 में यह आंकड़ा 10944 था।

सड़क हादसों में होने वाली मृत्युदर भी अपेक्षाकृत कम रही। जहां 2019 में सड़क हादसे में 5057 लोगों की मृत्यु हुई थी, वहीं 2020 में 550 की गिरावट के साथ यह आंकडा 4507 दर्ज किया गया। इसी प्रकार, सड़क हादसों में घायल होने वालों की संख्या में भी 1703 मामलों की प्रभावशाली गिरावट आई। 2019 में घायल हुए 9362 व्यक्यिों की तुलना में जनवरी से दिसंबर 2020 के बीच 7659 व्यक्तियों के घायल होने के मामले सामने आए।

सभी जिलों में 84 एंबुलेंस, 40 बड़ी और 22 छोटी क्रेन मौजूद

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव के अनुसार सड़क दुर्घटना पीड़ितों को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा सहित दुर्घटरनाग्रस्त वाहनों को हटाने के लिए सभी जिलों में 84 एम्बुलेंस, 40 बड़ी क्रेन और 22 छोटी-मध्यम क्रेन मुहैया करवाई गई हैं। इसके अतिरिक्त, दुर्घटना पीड़ितों को सहायता प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ हर 10 किलोमीटर पर 45 ट्रैफिक सहायता बूथ भी स्थापित किए गए हैं।

नशा करके गाड़ी चलाने पर सख्त नजर

डीजीपी ने कहा कि प्रशासन ब्लैक स्पॉट की पहचान कर उन्हें प्राथमिकता पर सुधारने, सड़कों की स्थिति में सुधार करने व साइनेज लगाने जैसे सुधारात्मक उपायों की एक श्रृंखला पर भी काम कर रहा है। साथ ही, नशा करके गाड़ी चलाने वालों सहित स्पीड पर भी नजर रख रहे हैं, जो दुर्घटना के प्रमुख कारणों में से एक है।

वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी यात्रियों को सड़क एवं यातायात सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा की दिशा में पुलिस द्वारा निरंतर किए जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में सड़क दुर्घटनाओं और मृत्युदर में और कमी आएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।