पावन भंडारे पर 21 आदिवासी युगलों ने रचाया विवाह

Tribal Marriage

बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के 131वें पावन अवतार दिवस का भंडारा धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर सच्चे दाता रहबर पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन दर्श-दीदार करने के लिए शाह सतनाम जी धाम सरसा में लाखों की संख्या में साध-संगत पहुँची। शाह सतनाम जी बरनावा आश्रम में आयोजित पावन भंडारे के शुभ अवसर पर राजस्थान के उदयपुर जिला के कोटड़ा व झाडौल से आए 21 आदिवासी युगल विवाह में बंधे।

सभी युगल चंद मिनटों में ही डेरे की मर्यादानुसार दिलजोड़ माला पहना परिणय सूत्र में बंधे। एक ही मंच पर कुछ ही मिनटों में 21 शादियों का अद्भुत दृश्य देखते ही बनता था। शादी करने वाले समस्त जोड़ों को डेरा सच्चा सौदा द्वारा गठित ब्लाकों की ओर से घरेलु सामान दिया गया। आपको बता दें कि ये आदिवासी कभी समाज की सभ्यता से कोसों दूर, बुराइयों में लिप्त, नग्न अवस्था में रहते थे। पूज्य गुरु जी इन क्षेत्रों में पधारे और इन्हें रहना-सहना, खान-पान सिखाया एवं इन्हें रोजगार के साधन मुहैया करवाये। पूज्य गुरु जी से प्रेरणा पाकर आज उक्त आदिवासी सभ्य जीवन यापन कर रहे हैं। आइयें देखते हैं आदिवासियों की शादी….

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।