हरियाणा सुपर-100 कार्यक्रम के 26 विद्यार्थियों की आईआईटी में सीट पक्की

Haryana Super-100 program SACHKAHOON

चंडीगढ़ (वार्ता) हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष-2018 में राज्य के सरकारी विद्यालयों के प्रतिभावान छात्रों को देश के प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश दिलाने हेतु शुरू किये गए ‘सुपर-100’ कार्यक्रम के तहत इस वर्ष भी राज्य के 26 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस परीक्षा में सफल होकर आईआईटी में अपनी सीट पक्की कर ली है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि इन विद्यार्थियों को उनकी इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 22 अक्तूबर को पंचकूला में एक राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित करेंगे। प्रवक्ता के अनुसार सत्र 2019-21 में नॉन मेडिकल स्ट्रीम में रेवाड़ी तथा पंचकूला केंद्रों में 119 विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण पूरा कर जेईई (मेन) परीक्षा में इनमें से 54 ने एडवांस पारीक्षा के क्वालीफाई किया। आईआईटी खड़गपुर के जेईई एडवांस के गत शनिवार को घाेषित परिणाम में 26 विद्यार्थियों ने अपनी सीट को पक्की कर ली है। इनमें अनुसूचित जाति के 10, अन्य पिछड़ा वर्ग के आठ और सामान्य श्रेणी के आठ विद्यार्थी शामिल हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।