देश में कोरोना की रफ्तार चिंता का विषय, 24 घंटे में आए 3.43 लाख नए मरीज

Coronavirus

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना संक्रमण के घटते-बढ़ते क्रम में पिछले 24 घंटो के दौरान 3.44 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं और अब तक इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या दो करोड़ से अधिक हो गयी है हालांकि तीसरे दिन भी चार हजार लोग जिंदगी की जंग हार गये। इस बीच गुरुवार को 20 लाख 27 हजार 162 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 17 करोड़ 92 लाख , 98 हजार 584 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में तीन लाख 44 हजार 776 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक दो करोड़ 79 हजार 599 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

इस दौरान 3,43,144 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 40 लाख 46 हजार 809 हो गया। सक्रिय मामले 5632 कम होकर 37 लाख 04 हजार 893 हो गये हैं। इसी दौरान 4000 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,62,317 हो गयी है। इससे पहले 12 मई को 4205 और 13 मई को 4120 मरीजों की मौत हुई थी। देश में रिकवरी दर बढ़कर 83.50 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर घटकर 15.41 प्रतिशत हो गयी है, वहीं मृत्युदर अभी 1.09 फीसदी है।

कोरोना अपडेट राज्य

महाराष्ट्र: सक्रिय मामले 12,803 कम होकर 5,35,704 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 54,535 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 46,54,731 हो गयी है जबकि 850 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 78,857 हो गया है।

केरल: इस दौरान सक्रिय मामले 6125 बढ़कर 4,39,268 हो गये तथा 33,733 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 16,05,471 हो गयी है जबकि 97 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6150 हो गयी है।

कर्नाटक: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 896 बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या 5,93,098 हो गयी है। वहीं 344 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 20,712 हो गया है। राज्य में अब तक 14,74,678 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली : कोरोना के सक्रिय मामले 5008 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 77,717 रह गयी है। यहां 308 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 20,618 हो गयी है वहीं 12,74,140 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

तेलंगाना: सक्रिय मामले 2216 कम होकर 56,917 रह गये हैं जबकि 2867 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 4,56,620 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 3672 बढ़कर 2,01,042 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 11,56,666 हो गयी है जबकि 9077 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 11037 बढ़कर 1,83,772 हो गयी है तथा अब तक 16,768 लोगों की मौत हुई है। वहीं 12,98,945 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

उत्तर प्रदेश: पिछले 24 घंटों के दौरान 1957 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 2,04,658 रह गयी है। राज्य में इस महामारी से अब तक 16,646 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 13,59,676 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़: कोरोना के सक्रिय मामले 3348 घटकर 1,19,450 रह गये हैं वहीं 7,61,592 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 195 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11,289 हो गयी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 1812 घटकर 1,08,116 रह गये हैं तथा अब तक 5,93,752 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 6753 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

पंजाब: सक्रिय मामले 13 घटकर 79,950 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 3,84,702 हो गयी है जबकि 11,297 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 4636 घटकर 1,22,847 रह गये हैं तथा अब तक 8840 लोगों की मौत हुई है वहीं 5,93,666 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। हरियाणा में सक्रिय मामले 3918 घटकर 1,03,140 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 6238 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5,55,650 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1529 बढ़कर 1,30,213 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 12,857 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 9,30,886 लोग स्वस्थ हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 3346 कम होकर 96,278 रह गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 3593 लोगों की मौत हुई है जबकि 5,30,314 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 6317, झारखंड में 4290, उत्तराखंड में 4245, जम्मू-कश्मीर में 2967, ओडिशा में 2251, हिमाचल प्रदेश में 2131, असम में 1984, गोवा में 1937, पुड्डुचेरी में 1069, चंडीगढ़ में 609, मणिपुर में 536, त्रिपुरा में 426, मेघालय में 268, सिक्किम में 192, लद्दाख में 161, नागालैंड में 177, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 83, अरुणाचल प्रदेश में 72, मिजोरम में 23, लक्षद्वीप में 13 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार व्यक्ति की मौत हुई है।

यह भी पढ़े – जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

फतेहाबाद में मिला ब्लैक फंगस का मामला

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में ब्लैक फंगस का मामला सामने आया है जहां 45 वर्षीय एक महिला में इसकी पुष्टि हुई है। फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग के एसएमओ डॉ. राजेश चौधरी ने बताया कि महिला में ब्लैक फंगस होने की पुष्टि हुई है तथा उसे पीजीआई रोहतक रेफर गया है। यह महिला 10 दिन पहले कोरोना संक्रमित हुई थी और इसका फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में चल रहा था। अब महिला के चेहरे पर काले घेरे दिखने लगे हैं।

कोविशील्ड डोज के अंतराल को बढ़ाने की मंजूरी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को सीरम इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया की कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड की पहली और दूसरी खुराक के बीच के अंतर को छह-आठ से बढ़ाकर 12-16 सप्ताह करने की घोषणा की है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘ डॉ एन के अरोड़ा की अध्यक्षता वाली कोविड वर्किंग ग्रुप कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक के बीच के अंतर को 12-16 सप्ताह तक बढ़ाने की सिफारिश की है।

वर्तमान में कोविशील्ड वैक्सीन की दो खुराक के बीच अंतराल छह से आठ सप्ताह का है। बाइस मार्च को सरकार ने कोविशील्ड अंतराल को चार से आठ सप्ताह तक बढ़ा दिया, तो मौजूदा चार से छह सप्ताह तक इसे बनाए रखा था कि कोविशील्ड की दूसरी खुराक छह-आठ सप्ताह के बीच दिलाई जाए, लेकिन बाद में इसकी अवधि आठ सप्ताह निर्धारित की थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।