Punjab News: बरनाला में मोहल्ला क्लीनिक फर्जीवाड़े में डॉक्टर समेत 3 कर्मचारी सस्पेंड

Barnala

मरीजों की संख्या दोगुनी दिखाई, इलाके के लोगों ने किया स्टाफ का भरपूर समर्थन

Barnala । जिले के बरनाला में रिकॉर्ड में मरीजों की संख्या (Aam Aadmi Clinic) ज्यादा दिखाकर फजीर्वाड़ा करने के आरोप में मोहल्ला क्लीनिक के डॉ. कंवर नवजोत सिंह, फार्मासिस्ट कुबेर सिंगला और क्लीनिक सहायक मनप्रीत कौर को सस्पेंड किया गया है। यह कार्रवाई विधायक लाभ सिंह के कहने पर हुई है।

वहीं बर्खास्त डॉक्टर एवं उनकी टीम का इलाके के लोगों ने भरपूर समर्थन किया है। उन्होंने सरकार के इस फैसले की कड़ी निंदा करते हुए उन्हें बहाल करने की मांग उठाई है। बरनाला के आप विधायक लाभ सिंह ने बताया कि आम आदमी क्लीनिक में धांधली के बाद यह कार्रवाई की गई है।

24 अप्रैल से सेवाएं खत्म

सिविल सर्जन डॉ. जसबीर सिंह औलख ने बताया कि उपरोक्त सभी लोग क्लीनिक में लगभग दोगुनी संख्या में मरीज दिखा रहे थे। जांच के बाद 24 अप्रैल से उनकी सेवाएं खत्म करने के लिए पत्र जारी कर दिया है। औलख ने बताया कि क्लीनिकों में डॉक्टरों, फार्मासिस्ट और अन्य कर्मचारियों को मरीजों की संख्या के हिसाब से पैसे दिए जाते हैं।

बर्खास्त स्टाफ ने कहा-सभी आरोप झूठे

अपने ऊपर हुई इस कार्रवाई के बाद बर्खास्त स्टाफ और डॉक्टर ने कहा कि उनके साथ धक्केशाही हुई है। लोग उनके पक्ष में है। इस बारे में लोगों ने एक सभा बुलाई है। डॉ. कंवर नवजोत सिंह ने कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह झूठे और बेबुनियाद हैं। दिखाए गए मरीजों की संख्या बिल्कुल सही है। एक-एक मरीज के पास जाकर उनकी जानकारी ली जा सकती है, जिस रिपोर्ट के आधार पर उन्हें हटाया जा रहा, वह फर्जी रिपोर्ट है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।