देश व समाज सेवा को समर्पित रहे Saint Dr. MSG के 30 दिन, लाखों लोगों का नशा और बुराइयां छुड़वाई

Saint Dr. MSG

सोमवार को सुनारिया लौटे

  • देश के लिए दुआएं कर लौटे सतगुरु
  • हर घर में ससम्मान लहराएगा ‘तिरंगा’
  • देश से मिटाएंगे डर्टी इंडिया का कलंक
  • लम्बी सड़कों और बड़े शहरों में होगा मोबाइल टॉयलेटों का प्रबंध

सरसा (तिलकराज इन्सां)। दिल में एक अरमान कि मेरे वतन में सुख शांति रहे, इसे कोई डर्टी इंडिया ना कहे, हर घर में तिरंगा लहराए, इसकी शान ऊंची रहे। उक्त दुआएं कर और लाखों लोगों को देश की खुशहाली की राह पर चलने की प्रेरणा देकर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां कानून की पालना करते हुए 30 दिन के बाद सोमवार शाम करीब चार बजे सुनारिया, जिला रोहतक वापिस पहुंचे। पूज्य गुरु जी की वापसी से करोड़ों साध-संगत की आँखों में वैराग्य है। अपने सतगुरू मुर्शिद-ए-कामिल के प्यार, दया-मेहर, अमृत वचन, देश सेवा व मानवता पर किए उपकारों से प्रत्येक श्रद्धालु के दिल में वैराग्य का समुन्द्र बह रहा है।

17 जून, 2022 को पूज्य गुरु जी 30 दिन की पैरोल पर शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा (यूपी) पधारे तो साध-संगत खुशी में झूम उठी। हर कोई खुशी से झूम रहा था। पैरोल मिलने के बाद पूज्य गुरु जी यू-ट्यूब पर पहली बार लाइव हुए और साध-संगत को बरनावा आश्रम पधारने की सूचना दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। पांच वर्ष के लंबे इंतजार के बाद बेसब्र हुई साध-संगत का जी चाह रहा था कि वो झट से बरनावा आश्रम पहुंच जाएं। लेकिन पूज्य गुरु जी के वचनों पर अमल करते हुए साध-संगत ने अपने दिल में उठ रही प्यार की हिलोर को संभाले रखा। पूज्य गुरु जी ने लाइव दर्शन देकर रोजाना वियोग में तड़प रही करोड़ों की संख्या में साध-संगत के दिलों को ठंडक पहुंचाई। इसके साथ ही शुरू हुआ देश सेवा व मानवता भलाई कार्यों का कारवां।

हर पल भलाई को समर्पित

भले ही सच्चे संत पूरी कायनात के लिए दुआएं करते हैं, लेकिन अपने देश के लिए उनके दिल में अथाह प्यार व सम्मान होता है। अपने देश की सलामती व खुशहाली को सर्वोपरि रखते हुए पूज्य गुरु जी ने अनेक प्रशंसनीय कार्य किए। अपने 30 दिनों के इस परोपकारी दौर में कोई ऐसा अवसर नहीं होगा जब पूज्य गुरु जी ने देश व देशवासियों की खुशहाली के लिए कोई कदम न उठाए हों।

Patriotism of Dera Followers

पूज्य गुरु जी ने तिरंगे को मान-सम्मान देते हुए श्रद्धालुओं को यह संकल्प दिलवाया कि वह अपने-अपने घर में तिरंगा लहराएंगे। अपने ड्रार्इंग रूमों में तिरंगे लगाएंगे। श्रद्धालुओं से यह शपथ दिलवाई कि वे अपने देश हिन्दुस्तान पर गर्व करेंगे। इसके साथ ही पूज्य गुरु जी ने देश पर लगे डर्टी इंडिया के कलंक को मिटाने के लिए विकसित देशों की तर्ज पर बडेÞ महानगरों व सड़क मार्गों पर मोबाइल टॉयलेट स्थापित करने की मुहिम शुरू की। देश के साथ-साथ विदेशों में बैठे श्रद्धालुओं को इस मुहिम में हिस्सा लेने के लिए कहा ताकि भारत की गूंज विदेशों में भी सुनाई दे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।