मलेशिया में कोरोना के 32,800 नए केस मिले, 76 और मौतें

Delta variant of Corona SACHKAHOON

कुआलालम्पुर (एजेंसी)। मलेशिया में कोरोना वायरस के 32,800 नए मामले दर्ज किए गए हैं। मलेशनिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में शुक्रवार की मध्यरात्रि तक कोविड-19 के 32,800 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद देश में इस महामारी से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 37,74, 786 हो गयी है। संक्रमण के नए मामलों में से 541 विदेशों से आए लोगों से संबंधित है, जबकि 32,259 स्थानीय स्तर पर संक्रमण के हैं।

वहीं देश में इस जानलेवा विषाणु के कारण 76 और लोगों की मौत हुयी है, जिसके बाद इसके कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 33,643 हो गई है। मंत्रालय के मुताबिक देश में 24,444 और लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। इसके बाद कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 34,18,443 हो गई है। इस समय देश में कोरोना के 3,22,700 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 380 मरीज गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती है, जबकि 231 मरीजों को आॅक्सीजन की जरूरत पड़ रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।