गवर्नर हाऊस में नौकरी लगवाने के नाम पर 34 लाख की ठग्गी

Fraud

आरोपियों ने कई जनों को बनाया अपनी लूट का शिकार, ठगे लाखों | Fraud

  • पुलिस ने पति-पत्नि के खिलाफ दर्ज किया मामला

पटियाला(सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। गवर्नर हाऊस चण्डीगढ़ में नौकरी लगवाने के नाम पर (Fraud) 34 लाख रूपये से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस की ओर से इस संबंधी पति -पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थाना सिविल लाईन में हरमीत सिंह पुत्र रघबीर सिंह निवासी मोहल्ला कांसिया वाला सनौर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उस के दोस्त हरदीप सिंह ने उसे गवर्नर हाऊस चण्डीगढ़ में क्लर्क की नौकरी लगवाने के लिए बातचीत की थी। उसने कहा कि उन्होंने भी अपने जमाई गुरप्रीत सिंह को भर्ती करवाना है।

इस सम्बन्धित आगे बात हो गई है। इस तरह आरोपी गुरप्रीत सिंह ने हरदीप सिंह को कहा कर यदि अन्य व्यक्ति उसकी जान -पहचान के हैं तो वह उन को भी नौकरी दिलवा देगा। इस तरह उसने अपने दोस्तों व उनके रिश्तेदारों को नौकरी लगवाने के लिए बातचीत की, इस तरह आरोपियों ने मुदई और उसकी पत्नी से 2 लाख रुपए, अंमृतपाल सिंह के लड़के से 20 हजार रूपये, सुभाष गर्ग और उसके दोस्त राजू बातिश से 1,25,000 रुपए, प्रिथी पाल से 1,25,000, हरदीप सिंह के जमाई गुरप्रीत सिंह से 1,00,000, कृष्ण पुरी और उसके लड़के डिम्पी पुरी से 2 लाख रुपए, अनिल कुमार और आसूतोश हाडे से 1 लाख रुपये, अमनदीप से 1 लाख रूपये, नरिन्दर सिंह से उसके भतीजों के लिए 3 लाख रुपये आदि व्यक्तियों से कुल 34 लाख 21,000 रुपये ले लिए।

  • उक्त आरोपियों की तरफ से पैसे ले लिए गए परन्ंतु नौकरी पर नहीं लगवाया।
  • उन्होंने बताया कि जब नौकरी न मिली तो उनसे पैसे वापिस करने की मांग की गई।
  • इस के बाद उनकी तरफ से पैसे वापिस करने से इन्कार कर दिया गया।
  • इस के बाद पुलिस की ओर से जांच करने पर गुरप्रीत सिंह और उसकी पत्नी प्रीति निवासी
  • अरबन स्टेट फेस -1 पटियाला हाल 98 न्यू आफिसर्ज कालोनी पटियाला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।