कोरोना का कोप : देश में 3,68,147 नए केस, 3,417 और मौतें

Corona Recovery Rate

लगातार 12वें दिन 3 लाख से ज्यादा नए मामले आए सामने

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत सहित दुनियाभर के देश कोरोना महाबिमारी की भयंकर चपेट में हैं। सरकारों के भरसक प्रयासों के बावजूद संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के नए मामले साढ़े तीन लाख से ज्यादा सामने आए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 3,68,147 नए केस दर्ज किए गए। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,99,25,604 पर पहुंच गया है। वहीं इस दौरान 3417 संक्रमित जिदंगी की जंग हार गए। इन मौतों के साथ ही इस जानलेवा वायरस की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा 2,18,959 हो गया। वहीं 24 घंटे में 3,00,732 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं।

अब अगर बात सक्रिय मामलों की करें तो वे भी निरंतर चिंता बढ़ा रहे हैं। रोजाना संक्रमण के मामले ज्यादा दर्ज किए जा रहे हैं जबकि ठीक होने वालों की तादाद इनसे कहीं कम है। देश में इस वक्त 34,13,642 सक्रिय मरीज हैं, जिनका घरों और अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। यहां पर एक चिंताजनक पहलू ये भी कि सोमवार लगातार 12वां ऐसा दिन रहा जबकि संक्रमण के नए मामले तीन लाख से ज्यादा दर्ज किए गए हैं। कोरोना के प्रारंभिक काल से लेकर अब तक अप्रैल ऐसा माह रहा है, जिसने आमजन को सबसे ज्यादा घाव दिए हैं।

इस माह में न केवल संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा दर्ज किए गए, बल्कि मौतों का आंकड़ा भी बेहद डरावना रहा। सिर्फ अप्रैल महीने में ही कोविड-19 संक्रमण के 66,13,641 नए केस सामने आए, जबकि इस अवधि में 45,862 मरीज अपनी जान गंवा बैठे। वहीं मई माह में अब तक देखें तो संक्रमण के 11,62,628 नए मामले सामने आए हैं और 10,629 लोग जिदंगी की जंग हार चुके हैं। वहीं एक राहत भरी खबर ये कही जा सकता है कि कोविड-19 टीकों की खुराकें 15.71 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।