चिंता: कोरोना से त्रस्त भारत, 4,200 लोगों ने अपनी जान गंवाई, राहत: 3 लाख 55 हजार से अधिक लोग हुए ठीक

Coronavirus

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के दैनिक मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 3.48 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए और 4200 से ज्यादा मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2.5 लाख के पार पहुंच गया है। इस बीच देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 24,46, 674 लोगों को टीकाकरण हुआ। इसके बाद अब तक 17 करोड़ 52 लाख 35 हजार 991 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना 3,48,421 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 33 लाख 40 हजार 938 हो गया।

वहीं इस दौरान 3,55,338 लोग इस महामारी से ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,93,82,642 हो गयी। देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों में की संख्या 37,04,099 है। इसी अवधि में 4205 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,54,197 हो गयी है। देश में रिकवरी रेट बढ़कर 83.04 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर घटकर 15.87 प्रतिशत हो गयी है, वहीं मृत्युदर अभी 1.09 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 31803 घटकर 5,61, 347 पर आ गए हैं। इस दौरान राज्य में 71,966 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 45,41, 391 हो गयी है जबकि 793 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 77, 191 हो गया है।

यह भी पढ़े – जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

कोरोना अपडेट

  • नए मामले:- 3.48 लाख
  • कुल मौतें-4200
  • ठीक हुए:-3.55 लाख
  • कुल संक्रमित:- 2.33 करोड़
  • कुल ठीक:- 1.93 करोड़
  • कुल मौते:- 2.54 लाख

कोरोना के कारण जी-7 शिखर बैठक में भाग लेने ब्रिटेन नहीं जाएंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में कोविड-19 महामारी की विभीषिका को देखते हुए ब्रिटेन में होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने नहीं जाएंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, ‘ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है जिसकी वह सराहना करते हैं। लेकिन देश में कोविड की वर्तमान स्थिति को देखते हुए मोदी व्यक्तिगत रूप से वहां नहीं जाएंगे। समझा जाता है कि मोदी इस बैठक में वर्चुअल माध्यम से शिरकत कर सकते हैं। जी-7 की 47वीं शिखर बैठक का आयोजन 11 से 13 जून तक ब्रिटेन के कॉर्नवाल में होना है। जी-7 की अध्यक्षता इस समय ब्रिटेन कर रहा है।

जरूरतमंदों को भोजन का वितरण

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने लॉकडाउन के दौरान दिल्ली, मुंबई और बेंगलूरू में प्रवासी श्रमिकों, दिहाड़ी मजदूरों, वरिष्ठ नागरिकों, असहाय लोगों (निराश्रितों) और अन्य जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए खाद्य वितरण को स्वीकृति दी है। मंत्रालय ने बताया कि खाद्य वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों के बीच 15 दिनों तक 39,000 भोजन पैकेट वितरित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम 08 मई से मुंबई में शुरू किया गया था। बेंगलूरू और दिल्ली में आज 11 मई से भोजन के पैकेटों का वितरण शुरू किया। भोजन वितरण का यह कार्यक्रम स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों द्वारा एनएसएफडीसी और एनबीसीएफडीसी की सहभागिता से क्रियान्वित किया जाएगा।

यह भी पढ़े – dsscovidhelp.com देगी कोविड-19 संबंधी उचित परामर्श व सटीक जानकारी

दिल्ली में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन हो : डॉ. नरेश कुमार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. नरेश कुमार ने मंगलवार को दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर कोरोना प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया है। कुमार ने बैजल को लिखे पत्र में कहा है कि दिल्ली के अंदर लॉकडाउन तो लगा है लेकिन वे सिर्फ़ कनाट प्लेस लुटियन जोन में ही दिखाई देता है। बाकी दिल्ली में लॉकडाउन दिखाई नहीं देता। सड़कों पर बसों की आवाजाही, शहर में निर्माण कार्य पहले की भाँति चल रहे हैं। बस फर्क़ इतना है कि अब दिल्ली सरकार के अधिकारियों के माध्यम से चल रहे हैं। कहीं पर भी शासन- प्रशासन द्वारा वाहनों की रोक-टोक और अन्य कार्यों की रोक-थाम देखने को नहीं मिलती।

मराठवाड़ा में कोरोना के 4717 नये मामले, 128 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 4717 नये मामले सामने आये और 128 मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र किये गये विवरण के मुताबिक क्षेत्र के आठ जिलों में से लातूर जिला सबसे अधिक प्रभावित रहा। यहां इस दौरान कोरोना के 592 नए मामले सामने आए और 30 मरीजों की मौत हुयी। इसके बाद बीड में 1258 नए मामले और 21 की मौत परभणी में 613 नए मामले और 18 की मौत, औरंगाबाद 748 नए मामले तथा 17 की मौत, नांदेड़ में 290 नए मामले और 14 की मौत,उस्मानाबाद में 676 नए मामले और 11 की मौत, जालना में 374 नए मामले और 10 की मौत और हिंगोली में 140 नए मामले और सात मरीजों की मौत हुयी।

कोरोना अपडेट राज्य

केरल: इस दौरान सक्रिय मामले 4233 बढ़कर 424309 हो गए हैं तथा 32,976 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1537138 हो गयी है जबकि 79 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5958 हो गयी है।

कर्नाटक: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 16446 बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या 587472 हो गयी है। वहीं 480 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 19852 हो गया है तथा अब तक 1405869 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली: कोरोना के सक्रिय मामले 1449 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 83809 रह गयी है। यहां 347 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 20010 हो गयी है। वहीं 1244880 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
तेलंगाना: सक्रिय मामले 2661 कम होकर 60136 रह गये हैं जबकि 2803 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं 444049 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश: सक्रिय मामले 5735 बढ़कर 195102 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1118933 हो गयी है जबकि 8899 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

तमिलनाडु: सक्रिय मामलों की संख्या 9792 बढ़कर 162181 हो गयी है तथा अब तक 16178 लोगों की मौत हुई है। वहीं 1260150 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

उत्तर प्रदेश: पिछले 24 घंटों के दौरान 9214 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 216057 रह गयी है। राज्य में इस महामारी से अब तक 16043 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 1313112 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़: कोरोना के सक्रिय मामले 3268 घटकर 121836 रह गये हैं। वहीं 740283 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 199 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10941 हो गयी है।
मध्य प्रदेश: सक्रिय मामले 143 बढ़कर 111366 हो गये हैं तथा अब तक 573271 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 6595 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

पंजाब: सक्रिय मामले 1056 बढ़कर 76856 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 371494 हो गई है जबकि 10918 मरीजों की जान जा चुकी है।

गुजरात: सक्रिय मामले 4326 घटकर 131832 रह गये हैं तथा अब तक 8629 लोगों की मौत हुई है। वहीं 563133 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। हरियाणा में सक्रिय मामले 4235 घटकर 108997 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 5910 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 525345 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1010 बढ़कर 127673 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 12593 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 892474 लोग स्वस्थ हुए हैं।

बिहार: सक्रिय मामले 3004 कम होकर 102100 रह गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 3429 लोगों की मौत हुई है जबकि 507041 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 5996, झारखंड में 4085, उत्तराखंड में 4014, जम्मू-कश्मीर में 2837, ओडिशा में 2215, हिमाचल प्रदेश में 2002, असम में 1838, गोवा में 1804, पुड्डुचेरी में 1018, चंडीगढ़ में 585, मणिपुर में 509, त्रिपुरा में 422, मेघालय में 242, सिक्किम में 177, लद्दाख में 157, नागालैंड में 156, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 78, अरुणाचल प्रदेश में 1893, मिजोरम में 23, लक्षद्वीप में 10 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार व्यक्ति की मौत हुई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।