विश्व में 42.46 लाख लोग कोरोना से संक्रमित, 2.90 लाख की हुई मौत

Corona in India

बीजिंग। Coronavirus (कोविड-19) की महामारी लगातार बढ़ती जा रही है और विश्व भर में अब तक 42 लाख से अधिक लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 4,246,741 लोग इस बीमारी से संक्रमित हुए हैं तथा 290,879 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा यहां सबसे अधिक 13 लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए है। विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में 1369314 संक्रमित है और 82,340 की मौत हो चुकी है।

https://www.facebook.com/SachKahoonOfficial/videos/591687591706052/?vh=e&d=n

 

रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ रहा है और यह कोविड-19 के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। देश में संक्रमितों की संख्या दो लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। यहां अब तक 232243 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 2009 लोगों की इसके कारण मृत्यु हो चुकी है। यूरोप में गंभीर रूप से प्रभावित देश इटली में Coronavirus के कारण अब तक 30911 लोगों की मौत हुई है और अब तक 2,21,216 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।