कनाडा में 45,000 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि

Coronavirus

मास्को। कनाडा में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से मौत के 100 नये मामले आये हैं जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45,300 हो गयी है। सरकार ने शनिवार को जारी किये आंकड़ों में बताया कि कनाडा में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2465 हो गयी है। ओंटारियो और क्यूबेक सबसे अधिक प्रभावित हुए क्षेत्र हैं जहां क्रमशः 800 और 1,440 से अधिक मौतें दर्ज की गयी हैं। शनिवार को कनाडा के न्यू ब्रंसविक प्रांत ने बताया कि वह कोरोनो वायरस से संबंधित प्रतिबंधों को हटाना शुरू कर रहा था। जिसके बाद यह पहला प्रांत है जो पुन: खुलेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।