खेतों में खड़ी 48 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख

Wheat Crop Burnt Sachkahoon

ग्रामीणों ने सरकार से लगाई मुआवजे की गुहार

भिवानी। हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल के पैतृक गांव भिवानी जिला के घुसकानी के खेतों में गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने से लगभग 48 एकड़ फसल जलकर राख हो गई। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची, तब तक 48 एकड़ से अधिक गेहूं की फसल जल चुकी थी। फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग को आगे बढ़ने से रोक दिया। बताया जा रहा है कि बीडी पीने से निकली चिंगारी ने आग की शुरूआत की थी।

गांव घुसकानी व तिगड़़ाना निवासी राजेश, पवन व सौरभ ने बताया कि वे जब अपने गांव में थे, उसी दौरान पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी कि उनके खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लगी हुई है। जब वे अपने खेत में पहुंचे तो उनकी गेहूं की फसल धू-धू कर जल रही थी। आग पड़ौस के खेतों में ना फैले, इसके लिए उन्होंने वहां उपलब्ध मिट्टी व गीले पत्तों से आगे बुझाने का प्रयास किया। इसी दौरान फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी खेतों में पहुंच गई तथा आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि उनकी जली हुई फसल का मुआवजा दे, क्योंकि वे पूर्णतया कृषि कार्य पर आधारित है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।