ट्रंप से मिलने के बाद किम पहुंचे चीन

Kim, Reached, China

 4 माह में तीसरा दौरा

बीजिंग (एजेंसी)।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सिंगापुर में ऐतिहासिक मुलाकात करने के ठीक 7 दिन बाद नॉर्थ कोरियाई नेता किम जोंग उन चीन पहुंचे हैं। मार्च से लेकर अब तक, ये उनका तीसरा चीन दौरा है।

ट्रंप से मुलाकात से पहले भी वे चीन गए थे और राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत की थी। खास बात ये भी है कि सिंगापुर वे चीनी हवाईजहाज से ही पहुंचे थे। मंगलवार को चीन पहुंचे किम जोंग का ये दो दिवसीय दौरा बताया जा रहा है। इस बार चीन पहुंचने से पहले ही चीन की आधिकारिक न्यूज एजेंसी ने किम के आने के बारे में खबर कर दी। लेकिन इससे पहले जब वे चीन गए थे तो मुलाकात से पहले जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।