करोड़ों के दुर्लभ प्रजाति के सांप सहित 5 गिरफ्तार

snakes sachkahoon

देहरादून (एजेंसी)। उत्तराखंड के देहरादून जनपद में रविवार सुबह दुर्लभ प्रजाति के एक ‘रेड सैंड बोआ’ सांप(Snakes) को कार से ले जा रहे पांच तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस सांप की कीमत करोड़ों रुपए में है। थाना रायवाला के प्रभारी भुवन चन्द्र पुजारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर, देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित थाना गेट के पास नाकाबंदी कर वाहन संख्या डीएल-6सीएल-8027 की जांच की गई। जिससे दुर्लभ प्रजाति का ‘रेड सैंड बोआ सांप’ बरामद हुआ।

सांप(Snakes) की पुष्टि हेतु वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने इसे दुर्लभ प्रजाति रेड सैंड बोआ होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस एक सांप की कीमत करोड़ों रुपए में है। इसका इस्तेमाल कैंसर व अन्य प्रकार की दवाई बनाने में होता है। सांप को सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग, मोतीचूर के सुपुर्द किया गया। पुजारी ने बताया कि सांप को ले जाने वाले अनीस पुत्र रफीक, सलीम पुत्र वकील अहमद, सद्दाम पुत्र फैय्याज, जैदी पुत्र जहीर, और जोबिन पुत्र अव्वार हुसैन सभी निवासीजन ग्राम रानी नागल, थाना भोजपुर, जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) को सम्बन्धित धाराओं में निरूद्व कर, जेल भेज दिया गया है।

उन्होंने सांप (Snakes) तस्करों से मिली जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह लोग उक्त दुर्लभ प्रजाति के सांप रेड सैंड बोआ का उपयोग तंत्र क्रियाओं में प्रयोग करते हैं। इसकी तस्करी बिहार, बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड समेत कई राज्यों में होती है। इस सांप से कैंसर समेत कुछ बीमारियों के इलाज भी होती है। इसका इस्तेमाल सौंदर्य के प्रसाधन बनाने में भी होता है। इसलिए इसकी तस्करी की जाती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।