मनीष सिसोदिया को 5 दिन की सीबीआई रिमांड

Delhi News
मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका पर दिल्ली कोर्ट की बड़ी कार्रवाई!

नई दिल्ली। (सच कहूँ न्यूज) आप पार्टी के सबसे ताकतवर नेता दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने सोमवार दोपहर राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने उनकी रिमांड पर फैसला दिया। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की 5 दिनों की रिमांड सीबीआई को दी है। यानी चार मार्च तक मनीष सिसोदिया सीबीआई रिमांड में रहेंगे। सीबीआई ने कोर्ट से सिसोदिया को पेश करने के बाद पांच दिनों की रिमांड की ही मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।

यह भी पढ़ें:– थानों में पड़े-पड़े कबाड़ बन रहे सैकड़ों वाहन

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में ‘आप’ का प्रदर्शन

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को राज्यव्यापी प्रदर्शन किया। सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे आप सांसद संजय सिंह, मंत्री गोपाल राय, विधायक ऋतुराज झा, दिनेश मोहनिया, रोहित महरौलिया, आदिल खान समेत कई पार्षदों और कार्यकतार्ओं को पुलिस ने फतेहपुर बेरी थाने से हिरासत में ले लिया। लखनऊ में स्वास्थ्य भवन चौराहे पर भारी संख्या में कार्यकतार्ओं ने विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की झड़प भी हुई।

कार्यकतार्ओं को पुलिस इको गार्डन ले गई। पार्टी में अवध प्रांत के अध्यक्ष सूरज प्रधान ने इस मौके पर कहा कि शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया बेकसूर हैं और जनता इसका जवाब जरूर देगी। इससे हमारा संघर्ष और मजबूत होगा। सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की इंतेहा है। भाजपा ने साबित कर दिया कि वह आम आदमी पार्टी के सिद्धांतों और उसकी बढ़ती लोकप्रियता से कितना भयभीत है। प्रदर्शन में सरबजीत सिंह मक्कड़, वंशराज दुबे, प्रीतपाल सिंह सलूजा, अलोक सिंह, जॉनी, पंकज यादव समेतकई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।