कराची में शेयर बाजार में आतंकी हमला, 5 लोगों की मौत

5 killed in terrorist attack on Karachis stock market

सुरक्षा बलों ने चार हमलावरों को मार गिराया

कराची। पाकिस्तान के कराची स्थित शेयर बाजार परिसर में सोमवार को सुरक्षा बलों ने चार हमलावरों को मार गिराया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस आतंकी हमले में पांच लोगों की भी मौत हो गई है। आतंकवादियों ने इमारत के मुख्य द्वार पर ग्रेनेड हमला किया और अंधाधुंध गोलीबारी के बाद इमारत के अंदर प्रवेश किया। घायल लोगों में पीएसएक्स इमारत के बाहर तैनात पुलिस अधिकारी और सुरक्षा गार्ड भी शामिल हैं। वहीं आसपास के इलाकों को पुलिस और रेंजर्स के जवानों ने सील कर दिया है। पीएसएक्स इमारत के अंदर से लोगों को पीछे के दरवाजे से बाहर निकाला गया। वहीं सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल ने घटना की निंदा की है। उन्होंने ट्विटर पर कहा, ”पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर किये गये हमले की कड़ी निंदा करता हूं। यह हमला आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई को कमजोर करने के लिये किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।