पेपर सॉल्व करवाते कैथल में पकड़े 5 युवक

5 youths caught in Kaithal sachkahoon

तीन आरोपी जींद जिले के उचाना हल्के के गांव थुआ के रहने वाले हैं वहीं 2 अन्य साथी हिसार के हैं

सच कहूँ/मनोज वर्मा, कैथल। कैथल में आयोजित हुई हरियाणा पुलिस की भर्ती परीक्षा के पहले सत्र यानी की सुबह की शिफ्ट में सीआईए पुलिस की टीम ने 5 युवकों को फोन के माध्यम से पेपर करवाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ विभिन्न धारओं के तहत मामला भी दर्ज किया गया है। पुलिस को इनके पास से उत्तर पुस्तिका भी बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा पकड़े गए तीनों युवक स्थानीय माता गेट के पास बैठकर पेपर को हल करवाने की फिराक में थे।

अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि ये ओएमआर शीट की या तो डुप्लीकेट प्रति है या फिर पूरी उत्तर पुस्तिका कहीं से लीक होकर आई है। यह अभी जांच का विषय है। पकड़े गए आरोपितों में जींद जिले के उचाना हल्के के गांव थुआ का निवासी बताया जा रहा है और उसके 2 अन्य साथी भी हिसार जिले से संबंध रखते हैं। जब इस विषय में नोडल अधिकारी कैथल के एसडीएम संजय कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि पकड़े गए पांचों आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जा चुका है और मामले की गहना से जांच जारी है।

बनाए गए थे 35 परीक्षा केन्द्र

ज्ञात रहे कि शनिवार को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए कैथल में कुल 35 केन्द्र बनाए गए थे। सुबह के सत्र में 10 हजार 400 युवाओं ने परीक्षा देनी थी। जिनमें से 7886 युवा ही परीक्षा देने के लिए पहुंच पाए। वहीं दूसरी तरफ शाम को आयोजित होने वाली परीक्षा में भी 10 हजार 400 युवाओं ने परीक्षा देनी थी मगर उनमें से मात्र 7966 युवा ही उपस्थित हुए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।