50 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा, 9 लाख का लगाया जुर्माना

Jalandhar News
बिजली चोरी करने वालों को पकड़ने के लिए अभियान जारी रहेगा : एई

रतिया। (सच कहूँ/तरसेम सैनी/शामवीर) बिजली निगम की दो टीमों ने रतिया शहरी क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में बिजली चोरी किए जाने की शिकायत मिलने के बाद छापामार कार्रवाई की। इस दौरान बिजली चोरी करने वाले दर्जनों उपभोक्ताओं पर करीबन 9 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बिजली निगम की इस कार्रवाई से उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है। बिजली निगम के अधिकारियों को शिकायत मिल रही थी कि पिछले कुछ दिनों से रतिया शहर के कई मोहल्लों में उपभोक्ताओं द्वारा सीधी कुंडी लगाकर बिजली की चोरी की जा रही है जिसको देखते हुए बिजली निगम के उच्च अधिकारियों ने बिजली चोरी पकड़ने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें:– महिला व युवक को आजीवन कारावास की सजा

बिजली निगम के एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि बिजली निगम की दो टीमों द्वारा रतिया शहर के विभिन्न मोहल्लों में 206 बिजली उपभोक्ताओं के घर पर जांच की गई थी जिस दौरान 50 बिजली उपभोक्ताओं को कुंडी लगाकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया था जिन पर 9 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए उपभोक्ताओं को नोटिस दिया गया है और जल्द ही उन्होंने जुर्माने की राशि अदा नहीं की तो उपभोक्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर बिजली निगम के कई अधिकारी कर्मचारी व अशोक वर्मा भी मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।