महिलाओं को 50 फीसदी किराए में छूट : जयराम

Jairam sachkahoon

शिमला l हिमाचल प्रदेश में महिलाओं को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट और राज्य में 125 यूनिट तक मुफ्त घरेलू बिजली की सुविधा दी जाएगी। मुख्यमंत्री जयराम (Jairam) ठाकुर ने शुक्रवार को हिमाचल दिवस पर चंबा में आयोजित कार्यक्रम में ये घोषणाएं कीं । उन्होंने कहा कि हिमाचल में महिलाओं से बस किराया 50 प्रतिशत लिया जाएगा जबकि प्रदेश में 125 यूनिट तक निशुल्क घरेलू बिजली की सुविधा दी जाएगी। इससे पहले 60 यूनिट तक निशुल्क घरेलू बिजली की सुविधा दी जा रही थी। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में पानी का बिल माफ करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में पानी के बिलों से जलशक्ति विभाग को 30 करोड़ की आय होती है।

ठाकुर (Jairam) ने चंबा में मिनी सचिवालय के निर्माण की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि इस बात की खुशी है कि वो चंबा के चैगान मैदान में पहली बार राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पैरामेडिकल स्टाफ ने लोगों का जीवन बचाने के लिए जो प्रयास किए हैं, वो प्रशंसनीय हैं। ऐसे लोगों का हम जीवन भर आभार व्यक्त करने के साथ-साथ में उनका ऋण चुकता नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने कहा था कि इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है, बचाओ एकमात्र रास्ता है और बचाव के लिए उपाय बताए गए थे। इनमें से सबसे बेहतरीन तरीका यह था कि वैक्सीन बंद करके तैयार होनी चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।