प्रदेश की 50 हजार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को अब 20 लाख रुपए का कवर

Anganwadi-Worker sachkahoon

कोरोना महामारी के खिलाफ टेस्ट, ट्रेकिंग एंड ट्रीटमेंट अभियान में जान जोखिम में डालकर निभा रही अपनी जिम्मेदारी

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। पुलिस, स्वास्थ्य व सफाई कर्मचारियों के बाद अब सरकार ने कोरोना महामारी के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर जान जोखिम में डालकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही प्रदेश भर की हजारों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी सहायिकाओं को एक्सग्रेसिया के तहत रकम को 10 लाख से बढ़ा कर 20 लाख रुपए कवर के दायरे में लाया गया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है, जिससे फ्रंटलाईन वर्कर के तौर पर यदि किसी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अथवा सहायिका की जान चली जाती है, तो उनके परिजनों को 20 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि प्रदेश के सभी 25 हजार 962 आंगनवाड़ी केंद्रों के 50 हजार से ज्यादा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सहायिकाएं अपना योगदान दे रही हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।