बहराइच में 50 हजार के ईनामी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

Panna-yadav

बहराइच (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में बहराइच के हरदी क्षेत्र में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद 50 हजार रुपए के ईनामी बदमाश को ढेर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक डा. विपिन कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि गोरखपुर में गुलरिया क्षेत्र के मंगलपुर निवासी इनामी बदमाश पन्ना यादव के बीती रात हरदी क्षेत्र में अहिरन पुरवा मौजा गलकारा में छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद एसटीएफ एवं हरदी पुलिस ने उसे घेर लिया। बदमाश को आत्मसमर्पण करने के लिये कहा गया लेकिन उसने पुलिस पर फायर करते हुये भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसे इलाज के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है। उन्होने बताया कि 50 हजार के इनामी बदमाश के विरुद्ध गोरखपुर, महाराजगंज, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, एवं आजमगढ़ में 36 से अधिक अभियोग पंजीकृत थे। इसने पूर्व में गोरखपुर जेल के जेलर के साथ मारपीट भी किया था एवं गोरखपुर जेल से भाग भी चुका था। मुठभेड़ के दौरान देशी राइफल 315 बोर, एक बंदूक देसी 12 बोर, देसी पिस्टल एवं तमंचा भी बरामद किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।