पलक झपकते ही बैंक में बैग से निकाले 50 हजार

50 thousand taken out of the bag in the bank in the blink of an eye

बुजर्ग माँ को साथ लेकर पेंशन निकलवाने आया था संजय

  • बैंक कापी पूरी कराए जाने के दौरान हुई चोरी
झज्जर (संजय भाटिया/सच कहूँ)। झज्जर के एक बैंक में अपनी माँ की सरकारी पेंशन निकलवाने आए एक व्यक्ति को पचास हजार रूपए की चपत लग गई। कारण कि उसके बैग से किसी अज्ञात व्यक्ति ने पलक झपकते ही 50 हजार रूपए गायब कर दिए। जानकारी अनुसार झज्जर के गांव सुरहेती निवासी संजय पुत्र गोपीराम के पिता दिल्ली पुलिस में थे। उनकी मौत के बाद उसकी माँ की पेंशन स्थानीय एसबीआई बैंक मेंं उसकी माँ चंद्रो के खाते में विभाग द्वारा डाली जाती है। संजय के अनुसार शुक्रवार को वह अपनी माँ चंद्रो को साथ लेकर उसकी पेंशन निकलवाने के लिए बैंक आया थ। यहां बैंक से उसने अपनी माँ के खाते से 60 हजार रूपए निकलवाए। इनमें एक गड्डी पचास हजार की थी, वह एक गड्डी दस हजार की थी। संजय के अनुसार बैंक से पैसे निकलवाने के बाद उसने यह रकम बैग में डाल ली और बैंक पास बुक को अपडेट कराने लगा। उसी समय मौके का फायदा उठाते हुए किसी ने उसके बैग से पचास रूपए की गड्डी निकाल ली। बैग से रूपए चोरी होने का पता लगते ही संजय ने इस घटना की सूचना बैंक कर्मियों को देने के साथ-साथ स्थानीय पुलिस को भी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करने के साथ-साथ बैंक में लगी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले का पता लगाने की कोशिश में है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।