पुलिस की रडार पर 52 अपराधी, खंगाली जा रही संपत्ति

अब हिसार में दो नशा तस्करों की प्रोपर्टी पर चला पीला पंजा

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। जिले में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नशा तस्करों द्वारा अवैध रूप से खरीदी गई प्रॉपर्टी को तोड़ने की कार्रवाई की। हिसार के विकास नगर में शुक्रवार सुबह 11 बजे पुलिस ने अवैध जमीन पर कब्जा करके घर बनाने पर उन्हें तोड़ दिया। इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। इससे पहले जींद में पुलिस ने नशा तस्करों द्वारा बनाई गई अवैध संपत्ति को तोड़ने की कारवाई की थी। हिसार मंडल के आईजी राकेश कुमार आर्य ने 52 आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को चिन्हित किया है। इन पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती अथवा ड्रग तस्करी संबंधी कई अभियोग दर्ज हैं। ऐसे लोगों की पुश्तैनी अथवा खरीदी हुई संपति का ब्यौरा जुटाया जा रहा है। ऐसे लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जाई गई संपति के साथ-साथ उनकी बेनामी सम्पति का भी ब्यौरा लिया जा रहा है। हिसार जिले आपराधिक पृष्ठभूमि के 18, हांसी के 13, जिला जींद में 08, सरसा में 11 व फतेहाबाद में 04 लोग पुलिस के रडार पर हैं, जिनकी कुंडली खंगाली जा रही है।

यह भी पढ़ें:– घटेंगे सड़क हादसे… सभी राजमार्गों पर साइन बोर्ड लगाए जाएंगे

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।