बांग्लादेश में जूस फैक्टरी में भीषण आग से 52 की मौत, 50 से अधिक झुलसे

Fire in Bangladesh

ढाका (एजेंसी)। बांग्लादेश में ढाका डिविजन के नारायणगंज जिले में एक जूस फैक्टरी में भीषण आग लगने से 52 लोगों की मौत हो गयी और 50 से अधिक झुलस गए। स्थानीय अखबार ‘ढाका ट्रिब्यून’ ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार शाम करीब पांच बजे शेजान जूस फैक्टरी की छह मंजिला इमारत में आग लग गई। दमकल विभाग की 18 गाड़ियां शुक्रवार तक आग बुझाने का प्रयास करती रहीं। फैक्टरी में काम कर रहे कुछ कर्मियों ने आग से बचने के लिए खिड़कियों से छलांग लगा दी जिसके कारण उन्हें चोटें आयी। झुलसे हुए लोगों और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आशंका जतायी जा रही है कि आग सबसे पहले भूतल पर लगी और फैक्टरी में रसायनों और प्लास्टिक बोतलों की मौजूदगी के कारण बहुत तेजी से ऊपरी मंजिल तक फैल गयी। नारायणगंज जिला अग्निशमन सेवा के उप निदेशक अब्दुल्ला अल अरेफिन ने कहा कि जब तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पा लिया जाता, उसके कारणों का पता नहीं लगाया जा सकता और न ही उसके कारण हुए नुकसान का आकलन किया जा सकता है। जिला प्रशासन ने घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।