बंगाल चुनाव: छिटपुट हिंसाओं के बीच, 77.68 फीसदी मतदान

bote

कोलकाता (एजेंसी)। चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 475 सीटों पर वोटिंग हुई। वहीं तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में मंगलवार को एक फेज में ही चुनाव हो रहे हैं। दोपहर 5:30 बजे तक यानी साढ़े 10 घंटे में बंगाल में 77.68% वोटिंग हो चुकी थी। इस दौरान असम में 78.94% वोटिंग हुई। तमिलनाडु में 63.47%, केरल में 69.95% और पुडुचेरी में 77.90% वोट पड़े।

टीएमसी के घर मिली ईवीएम

बंगाल में तीसरे फेज की वोटिंग के दौरान बंगाल के दौरान चुनाव ड्यूटी में लगे अफसरों की लापरवाही सामने आई है। उलुबेड़िया में टीएमसी नेता के घर से ईवीएम और वीवीपैट मिली हैं। इस मामले में चुनाव आयोग ने सेक्टर आॅफिसर तपन सरकार को सस्पेंड कर दिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।