जानिये, 5 जी आने पर क्या आपको नया फोन और सिम खरीदना होगा?

5G speed

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में जल्द ही 5जी तकनीक उपलब्ध होने जा रही है। दीपावी तक 5जी कुछ राज्यों में आ जाएगी। ऐसे मामलों में 5G से अक्सर पूछा जाता है कि क्या 5G सेवा के लिए नए सिम और नए स्मार्टफोन की आवश्यकता होगी। आइये जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब | 5G technology and networks

क्या 5जी सर्विस के लिए आपको नया सिम कार्ड नहीं खरीदना होगा?

Jio Launching 5G sachkahoon

5जी सर्विस के लिए आपको नया सिम कार्ड नहीं खरीदना होगा। आपके मौजूदा सिम कार्ड पर ही 5 जी कनेक्शन का सपोर्ट मिलेगी। संभव है कंपनियां नए सिम कार्ड खरीदने पर आ पको 5जी सिम आॅफर दे सकती है।

कितने का होगा प्लान

अभी 5जी के प्लान्स की कीमत की बात नहीं हुई है लेकिन बताया जा रहा है 4जी के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। यह खर्च कितना होगा इसकी ठोस जानकारी अभी नहीं है।

फोन में चलेगा 5जी? | 5G technology and networks

आपको बता दें कि अभी तक यह नहीं बताया गया कि 5जी के लिए नया फोन लेना होगा या 4 जी स्मार्ट फोट में उपलब्ध होगा। बताया जा रहा है कि 5जी सभी ब्रांडस ने स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इस सर्विस का लाभ आपको एक 4जी स्मार्टफोन में नहीं मिलेगा। इसके लिए आपको पास कम से कम एक 5जी स्मार्ट फोन होना चाहिए। आपके पास 5जी फोन है तो आपको नया फोन खरीदने की जरूरत नहीं होगी। आप फोन की सेटिंग में जाकर 5जी सपोर्ट का साइन चेक कर कसते है।

5G Spectrum

5जी तकनीक

5जी पांचवीं पीढ़ी की सेल्युलर तकनीक है जो मोबाइल नेटवर्क पर डाउनलोडिंग और अपलोडिंग की गति को बढ़ाएगा। 4 जी 1जीबीपीएस की तुलना में 5जी के हाई बैंड स्पेक्ट्रम में इंटरनेट स्पीड को 20जीबीपीएस की उच्च दर तक प्राप्त करने के लिए परीक्षण किया गया है। साथ ही 5जी लेटेंसी को भी कम करेगा। 5जी सर्विस के लिए आपको नया सिम कार्ड नहीं खरीदना होगा

अर्थव्यवस्था में योगदान | 5G technology and networks

भारत सरकार द्वारा नियुक्त पैनल की एक रिपोर्ट के अनुसार, 5जी की सहायता से वर्ष 2035 तक भारत में 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का संचयी आर्थिक प्रभाव पैदा होने की उम्मीद है। यह महीनों और विभिन्न क्षेत्रों के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाकर आर्थिक स्तर पर भारत को भारी मात्रा में लाभ प्रदान करेगा। साथ ही दक्षता में वृद्धि होगी जिससे उत्पादन भी बढ़गा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।