रोजगार के लिए जिदंगी लगाई दांव पर…

हाई वोल्टेज बिजली के टावरों पर चढ़े बेरोजगार लाईनमैन यूनियन के 6 कर्मचारी

  • पेपर की शर्त हटाने के लिए पिछले दो महीनों से कर रहे हैं विरोध-प्रदर्शन
  • पहले की तरह ही मैरिट के आधार भर्ती करवाने की रखी मांग

पटियाला। (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर) रोजगार की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे अप्रैैंटिस लाईनमैन यूनियन के 6 कर्मचारी आपनी जिदंगी दाव पर लगाकर संगरूर-पटियाला रोड पर स्थित गांव भेडपुरा के नजदीक हाई वोल्टेज बिजली के बडेÞ टावर पर चढ़ गए। यह बेरोजगार लाईनमैन अपनी मांगों न माने के कारण पॉवरकॉम और सरकार से खफा हैं। बीते दिनों इन लाईनेमैनों पर पुलिस ने भारी लाठीचार्ज भी किया था। उल्लेखनीय है कि यह अप्रैंटिस लाईनमैन यूनियन के सैकड़ों नौजवानोंं द्वारा पिछले दो महीनों से लगातार यहां पॉवरकॉम के मुख्य दफ्तर के आगे अपना धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। इनकी मुख्य मांग पॉवरकॉम और सरकार द्वारा लगाई गई टैस्ट की शर्त को रद्द करवाने की है और मैरिट के आधार पर भर्ती करने की है। पॉवरकॉम मैनैजमैंट द्वारा इनकी मांगों की तरफ ध्यान न दिए जाने के चलते मंगलवार सुबह यूनियन के 6 कर्मचारी पटियाला से 15 किलोमीटर दूर गांव भेडपुरा में बिजली के बड़े टावर पर चढ़ गए। इनके बाकी साथियों ने नीचे अपना धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें:– 1.60 लाख एमटी बाजरा की एमसपी पर होगी खरीद

यूनियन के नेताओं पवित्र सिंह, राकेश सिंह ने बताया कि पॉवरकॉम द्वारा जो लाईनमैंनों की पोस्टें निकाली गई हैं, उनमें टैस्ट की शर्त थोप दी गई है जबकि पहले जो भी भर्तियां हुई हैं, उनमें कोई भी टैस्ट की शर्त नहीं थी। उन्होंने कहा कि जब पॉवरकॉम में उन्होंने अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली है तो मैरिट के आधार पर भर्ती किया जाए। पिछले दो महीनों से वह कभी टंकियों पर चढ़ रहे हैं तो कभी पुलिस के डंडों का शिकार हो रहे हैं। पॉवरकॉम द्वारा उनके साथ मीटिंग तो जरूर कर ली जाती है लेकिन अधर में ही लटकाकर छोड़ दिया जाता है। यहां तक कि आम आदमी पार्टी के विधायकों द्वारा उनको जूस पिलाकर उनकी भूख हड़ताल खत्म करवाई गई थी और मसला हल करने का भरोसा दिया गया था लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। शाम 6 बजे खबर लिखे जाने तक बेरोजगार लाईनमैंन यूनियन के कर्मचारी टावर पर ही डटे हुए थे।

पेपर की शर्त किसी भी हाल में नहीं होगी खत्म: पॉवरकॉम मैनैजमैंट

बिजली के टावर पर चढ़ने के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। पुलिस ने टावर वाली जगह पर एम्बूलैंस सहित अन्य जरूरी प्रबंध कर लिए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने वहां सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं। बेरोजगारा लाईनमैंनों ने चेतावनी दी कि वह आज करो या मरो के तहत ही यहां पहुंचे हैं। अगर पॉवरकॉम मैनेजमैंट ने उनकी मांग नहीं मानी तो उनको यह संघर्ष इसी तरह जारी रहेगा। इधर पॉवरकॉम के अधिकारियों के साथ मीटिंग भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची और मैनैजमैंट ने कहा कि पेपर की शर्त किसी भी हाल में खत्म नहीं होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।