सिलेंडर फटने से 6 मजदूरों की मौत, दो घायल

Cylinder burst

बिजनौर (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में बिजनौर की मोहित पेट्रो केमिकल फैक्ट्री में बुधवार सुबह वैल्डिंग करते समय सिलेंडर फटने Cylinder burst से छह मजदूरों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि बिजनौर से लगभग आठ किलोमीटर दूर नगीना रोड पर स्थित मोहित पेट्रो केमिकल फैक्ट्री में सुबह सात बजे लीकेज टैंक पर वेल्डिंग करते समय अचानक सिलेंडर फट जाने से छह मजदूरों की मौत मौके पर हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में अभी एक मजदूर लापता बताया जा रहा है। टैंक दो दिन पहले लीक हुआ था आज सुबह उसे ही वैल्डिंग कर ठीक करन की कोशिश की जा रही थी। प्रशासनिक अधिकारी मौके से शीरा हटवाने और राहत बचाव कार्य में अधीनस्थों को निर्देश देने के साथ स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गये । इसी बीच मृतकों के परिजनों ने फैक्ट्री गेट पर हंगामा करना शुरू कर दिया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।