बबली हत्याकांड मामले में 6 लाख का मोस्ट वांटेड गिरफ्तार

Abohar News
सांकेतिक फोटो

29 जुलाई 2018 में की थी पूर्व सरपंच सुरेश उर्फ बबली की हत्या

करनाल(सच कहूँ न्यूज)। पांच लाख का इनामी मोस्ट वांटेड बदमाश कृष्ण दादुपुर गिरफ्तार कर लिया गया है। बेहद चर्चित रहे अंजनथली के पूर्व सरपंच बबली हत्याकांड को अंजाम दिया था कृष्ण दादुपुर का साथी जबरा लाडवा पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है। पुलिस ने मोस्ट वांटेड कृष्ण दादुपुर को उसके एक साथी सही पंजाब के समीप से काबू किया है। करीब तीन साल पहले उक्त हत्याकांड को अंजाम देने के बाद वह फरार था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। आरोपी कृष्ण दादुपुर पर इस हत्याकांड के बाद जुलाई 2018 में पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम रखा था जबकि बाद में ईनाम पांच लाख रुपये किया गया।

इस हत्याकांड के बाद आरोपी पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था और उसका कई अन्य मामलों में भी नाम सामने आ रहा था। आरोपियों को आज शुक्रवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जा सकता है। इन आरोपितों के कब्जे से तीन अवैध पिस्तौल, करीब 200 जिंदा रौंद, एक कार क्रेटा, 8 लाख रूपए नगद, चार मोबाईल फोन, इंटरनेट डोंगल व अन्य सामान बरामद किया गया है।

ये है मामला 

कृष्ण दादुपुर ने अपने साथी जबरा व अन्य के साथ 29 जुलाई 2018 की सुबह गांव अंजनथली बस अड्डे पर स्थित एक डॉक्टर की दुकान में बैठे गांव के पूर्व सरपंच सुरेश उर्फ बबली की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। सभ आरोपी आई-20 कार में सवार होकर आए थे। इससे पहले जीटी रोड पर 19 जनवरी 2019 को सरेआम कार में सवार बबली के भाई नरेश के साले दादुपुर खुर्द निवासी विकास उर्फ पिंटू की भी गोलियों से हत्या कर दी थी। इस मामले में लाडवा निवासी मोस्टवांटेड बदमाश जबरा मारा जा चुका है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।